कम उम्र में शेविंग की वजह से मोटे और गहरे रंग के बाल आते हैं? जानिए क्या है इसकी सच्चाई

आजकल मैंस में दाढ़ी रखना इन ट्रेंड है. दाढ़ी आज के समय में एक फैशन ट्रेंड बन चुका है. ज्यादातर पुरुष आपको दाढ़ी में ही दिखेंगे. इसका असर बच्चों पर भी दिखने लगा है. उम्र से पहले ही जिन बच्चों की दाढ़ी आ जाती है उसे वह और ज्यादा बढ़ाने के लिए रेजर का इस्तेमाल घरवालों से छुपकर शुरू कर देते हैं. इस उम्मीद में शेविंग की वजह से मोटे और गहरे रंग के बाल आते हैं?
हालांकि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. इसे आप शेविंग से जुड़ा सबसे बड़ा मिथक है जिसकी वजह से बच्चे भी दर्दनाक विकल्प का सहारा लेते हैं. लड़कों में प्यूबर्टी की शुरुआत 11-12 वर्ष की आयु के बीच शुरू हो जाती है. प्यूबर्टी 15-17 वर्ष की आयु के आसपास खत्म होने लगती है. यहीं से दाढ़ी आने की सही उम्र शुरू होती है. लेकिन जल्दी दाढ़ी आ जाए इसके लिए बच्चे अपनी कोमल त्वचा पर रेजर का सहारा लेने लगते हैं.