डाक्टर रमन शर्मा देंगे भारत विकास परिषद् के फिजियोथेरेपी व एक्यूप्रेशर सेंटर में सेवाएं

सिरसा। शहर के हिसार रोड स्थित भारत विकास परिषद शाखा सिरसा के तत्वाधान में लाला जनकराज जैन की पुण्य स्मृति में संचालित आचार्य महाश्रमण फिजियोथेरेपी एवं एक्यूप्रेशर सेन्टर में अब डॉक्टर रमन शर्मा शाम साढ़े 4 से 7 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे।
डॉक्टर रमन शर्मा सर्वाइकल, कमर दर्द, घुटनों में दर्द, धरण, मोच, माइग्रेन, डिप्रेशन, लकवा, एडी में दर्द, हाथों व पैरो में सूनापन, सिर दर्द, सायटिका (टांग दर्द)इत्यादि रोगों के उपचार करने में माहिर हैं। आपको बता दें कि डॉ. रमन शर्मा लंबे समय से समाजिक संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे अस्पतालों में अपनी सेवाएं देते रहे हैं और एक्यूप्रेशर पद्धति से उपचार करते हैं।
आचार्य महाश्रमण फिजियोथेरेपी एवं एक्यूप्रेशर सेन्टर के प्रकल्प चैयरमेन नरेन्द्र गुप्ता एवं हरिओम भारद्वाज ने बताया कि इस सेंटर में मात्र ₹50 में उपचार होगा। डॉक्टर रमन शर्मा द्वारा सेंटर पर सेवाए देने के निर्णय पर हरबंस नारंग, अशोक गुप्ता, प्रमोद मोहन गौतम शाखा अध्यक्ष, सविता बंसल शाखा सचिव, राजेश महेश्वरी कोषाध्यक्ष , मक्खन गोयल आदि भारत विकास परिषद् के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी हैं।