home page

DU Political Science: अब नहीं पढ़ाया जाएगा ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’, DU सिलेबस से इक़बाल होंगे बाहर!

 | 
DU Political Science: अब नहीं पढ़ाया जाएगा ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’, DU सिलेबस से इक़बाल होंगे बाहर!


DU Political Science Syllabus: दिल्ली यूनिवर्सिटी के बीए प्रोग्राम से अब मशहूर शायर मोहम्मद इक़बाल का नाम मिटाने का फैसला किया गया है. अब डीयू पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को इक़बाल के बारे में नहीं पढ़ाया जाएगा. बीए पॉलिटिकल साइंस के सिलेबस में अबतक इक़बाल को पढ़ाया जाता रहा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी एग्जीक्यूटिव काउंसिल के अप्रूवल के बाद इक़बाल को सिलेबस से हटा दिया जाएगा. इनके अलावा एकेडमिक काउंसिल ने कुछ अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी है.