home page

Vespa 125 और Vespa 150 के डुअल कलर ऑप्शन्स लॉन्च, जानें कीमत

 | 
Vespa 125 और Vespa 150 के डुअल कलर ऑप्शन्स लॉन्च, जानें कीमत


Piaggio India ने Vespa 125 और Vespa 150 स्कूटर रेंज के अपडेटेड मॉडल्स को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये नए मॉडल्स लेटेस्ट BS6 Phase 2 नॉर्म्स के साथ कंप्लायंट हैं. कंपनी ने नई Vespa Dual 125 और Vespa Dual 150 को भी उतारा है जो डुअल टोन कलर ऑप्शन में आपको मिलेगी.


Vespa के इन दोनों ही स्कूटर्स को चार डुअल टोन कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकेगा. कितनी है इन स्कूटर्स की भारतीय बाजार में कीमत? और वेस्पा के ये स्कूटर्स आप लोगों को कौन-कौन से कलर ऑप्शन्स के साथ मिल जाएंगे, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं.