विधायक गोपाल कांडा के प्रयास से गांव जोधकां में बह रही है विकास की गंगा

सिरसा
सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा सिरसा विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए विकास कार्य करवा रहे हैं। गांव में चारो को विकास कार्य दिख रहे हैं। विधायक के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने गांव में करोडों रुपये के विकास कार्यो का शिलान्यास-उदघाटन किया।
खालों के निमार्ण के लिए 25 लाख, ढाणियों में पीने के पानी के कुंड़ निर्माण के लिए छह लाख रुपये देने की घोषणा की तो प्राचीन शिवमंदिर जीर्णोद्धार के लिए एक लाख और जिम की मरम्मत को लिए 50 हजार रुपये की धनराशि दी साथ ही जिम का सामान देने की भी घोषणा की। उन्होंने जनसमस्याएं सुनी और उनका अधिकारियों से बातचीत कर समाधान करवाया।
वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा अपने सहयोगी हलोपा प्रदेश सचिव कृष्ण लाल सैनी, इंद्रोश गुज्जर, विधायक के पीए हरिप्रकाश शर्मा, विजय यादव आदि के साथ गांव जोधकां पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों की ओर से उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर सरपंच आनंद स्वरूप खिची, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह, रमेश गिरी, राकेश गिरी, भाल सिंह पुनिया, सुनील राजपूत, विहारी जागू, भूप सिंह जागू, पवन गिरी, देसराज सिंह कंबोज, पंचायत सदस्य रमेश कुमार, भाल सिंह, भगवानाराम, बंसीलाल गिरी, धर्मपाल, प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, मान सिंह मंडा, दरिया सिंह पचार ङ्क्षडग, सुदेश पचार, बलजीत सिंह महिया मोचीवाली, रमन बनीवाल, शिव कुमार, राजेंद्र जाखड, उदयपाल सिंह, कुलदीप सिंह , रवि गोदारा आदि मौजूद थे।
गोबिंद कांडा ने सबसे पहले 01 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से बने जलघर और बूस्टिंग स्टेशन का उदघाटन किया। तो इसके साथ ही गांव जोधकां में स्कूल की फिरनी से लेकर ढाणी पुरबिया तक गली निर्माण का कार्य शुरू कि या जिस पर 73.40 लाख की धनराशि खर्च की जाएगी इसके साथ ही 82.43 लाख रुपये की लागत से बनने वाली जोधकां-मोचीवाली सडक़ का निर्माण कार्य शुरू किया।
इसके बाद उन्होंने गांव के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए एक लाख रुपये की धनराशि प्रदान की। उन्होंने शिव मंदिर के पास ही सेंटर में जनसमस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों से बातचीत कर उनका समाधान करवाया और जो कार्य होने है उनका एस्टीमेंट तैयार करने को कहा ताकि उनकी धनराशि सरकार से मंजूर करवाकर कार्य शुरू किए जा सके।
जोधकां में विधायक गोपाल कांडा ने वर्ष 2009 में जिम की स्थापना करवाई थी जिसका फर्श टूट चुका है जिसकी मरम्मत के लिए गोबिंद कांडा ने 50 हजार रुपये की धनराशि दी साथ ही आश्वासन दिया कि जिम में जिस भी सामान या उपकरण की जरूरत होगी उनकी ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी।
खाल निर्माण के लिए की 25 लाख रुपये देने की घोषणा
ग्रामीणों ने उनके समक्ष खाल निर्माण की मांग रखी। खाल निर्माण के लिए गोबिंद कांडा ने 25 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही ढाणी में रहने वाले लोगों ने कहा कि अगर पानी के कुंड बनवा दिए जाए तो पीने की पानी की समस्या का समाधान हो सकता है और बरसात जल संरक्षण भी किया जा सकता है।
ग्रामीणों ने कहा कि एक कुंड के निर्माण पर करीब 60हजार रुपये का खर्च आता है,करीब 10-12 कुंड बनाए जाने ह इस पर कांडा ने 06 लाख रुपये देने की घोषणा की। ग्रामीणों ने उनके समक्ष कुछ मांगेे रखी तो उन्होंने सभी मांगों को जल्द ही पूरा करवाने का आश्वान दिया। गोबिंद कांडा ने बताया कि वर्ष 2019 से लेकर अब तक 05 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च हो चुकी है।
हम जनता की सेवा के लिए राजनीति करते हैं
इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गोबिंद कांडा ने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र के 31 गांव और नगर के 31 वार्डो के लोग उनके परिवार का ही हिस्सा है, उनकी समस्याएं खुद उनकी समस्याएं है, कांडा ने कहा कि वे आप लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति करते है, बाबा श्री तारा जी का उन पर सदैव आशीर्वाद रहा है। पिछले दिनों वे चंडीगढ़ गए थे, सीएम आवास पर मीटिंग थी जहां पर सभी विभागों अध्यक्ष बुलाए गए थे, जो भी विकास कार्य उनके समक्ष रखे गए सब के सब मंजूर हुए, जल्द ही क्षेत्र में विकास कार्य ही विकास कार्य दिखाई देंगे।
हरियाणा के भागाशाह है कांडा बंधु:सैनी
इससे पूर्व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए हलोपा के प्रदेश सचिव कृष्णलाल सैनी ने कहा कि गांवों में बिजली, पानी, गली और सडक़ें ही प्रमुख समस्याएं होती है, अब ऐसी कोई समस्या गांव में दिखाई नहीं देती क्योंकि गोपाल कांडा जो कहता है वह करके दिखाता है, सरकार पैसा या न दे अपनी जेब से खर्च कर समस्या का जड़ से ही खत्म कर देता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की हर गोशाला, हर धार्मिक स्थल को अब तक करोडों रुपये की धनराशि दी जा चुकी है, गरीब कन्याओं की शादी करवाई जाती है। आज कांडा बंधुओं को लोग हरियाणा का भामाशाह कहते हैं।
फोटो जोधकां एक से चार तक