ट्विटर पर ट्रेंड में #EidMubarak, इंटरनेट वाली जनता खास अंदाज में दे रही Eid-ul-Fitr की बधाई

ईद इस्लाम धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है. यह त्योहार रमजान महीने के आखिरी दिन चांद दिखाई देने के बाद मनाया जाता है. बात अगर इस्लामिक कैलेंडर की जाए तो यह त्योहार दसवें महीने शावाल के पहले दिन मनाया जाता है. भाईचारे का खास संदेश देने वाले इस त्योहार को दुनिया मीठी ईद के नाम से भी जानती है. इस मौके पर घरों में खास तरह की सेंवईयां बनाई जाती है और दोस्त यार मिलकर एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं.
मुस्मलमानों के लिए रमजान सबसे पवित्र महीना होता है. कहते हैं कि आज के ही दिन अल्लाह (ईश्वर) ने कुरान की पहली आयतें पहुंचाई थीं. ट्विटर समेत सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर #EidMubarak टॉप ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिए अपने करीबियों को इस खास त्योहार की शुभकामनाएं दिए जा रहे हैं. अगर आप भी किसी को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप इन मैसेज और कोट्स का सहारा ले सकते हैं.