Elon Musk Twitter: एलन मस्क ने किया PM Modi को फॉलो, लोग पूछने लगे- क्या Tesla आएगी इंडिया?
Elon Musk Twitter: Elon Musk followed PM Modi, people started asking - Will Tesla come to India?
Tue, 11 Apr 2023
| 
Elon Musk ने हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को Twitter पर फॉलो करना शुरू कर दिया है. एलन मस्क के अकाउंट की निगरानी करने वाले वेरीफाइड Elon Alerts ट्विटर अकाउंट ने इस बारे में जानकारी दी है.
बता दें PM Modi को ट्विटर पर 87.7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. अब इस लिस्ट में एलन मस्क का नाम भी शामिल हो गया है. वहीं Tesla और Twitter के CEO एलन मस्क सिर्फ 195 लोगों को ही फॉलो करते हैं.