EXCLUSIVE: अमृतपाल सिंह से RAW, IB और NIA के सवाल..! आखिर कौन सा राज जानना चाहती हैं जांच एजेंसियां

दहशहतगर्द अमृतपाल सिंह की जगह जहां थी उसे घेरकर वहीं यानी, असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद कर दिया गया है. उसे बीते रविवार (23 अप्रैल) को पंजाब के मोगा जिले के रोडे गांव से पकड़ा गया. ये काम उसी पंजाब पुलिस ने किया जिसके ऊपर अमृतपाल सिंह को शह देने और उसे जान-बूझकर फरार होने देने के आरोप लगे थे. न केवल आरोप लगे थे बल्कि, पंजाब की हुकूमत ने अपने राज्य की हाईकोर्ट में लिखित में दिया था कि अमृतपाल सिंह को 18 मार्च 2023 को गिरफ्तार करने से शांति भंग हो सकती थी.
बहरहाल खालिस्तानियों का खैर-ख्वाह बनने के फेर में फंसा दहशतगर्द अमृतपाल सिंह अब जेल में बंद है. अमृतपाल सिंह भला अब किस काम का बचा? टीवी9 के इस सवाल के जवाब में एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए एन के सूद ने कहा कि अमृतपाल सिंह की कीमत भारतीय एजेंसियों के लिए बहुत बढ़ गई है.
बता दें कि एनके सूद भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के रिटायर्ड डिप्टी सेक्रेटरी हैं. वे लंदन में रॉ के डिप्टी सेक्रेटरी रहते हुए खालिस्तान, पाकिस्तान, कनाडा, अमेरिका में चलने वाली खालिस्तान समर्थकों की संदिग्ध गतिविधियों पर कई साल पैनी नजर रख चुके हैं. रॉ जैसी दुनिया की मशहूर खुफिया एजेंसी में काम कर चुके एनके सूद कहते हैं कि अमृतपाल सिंह जब तक फरार था, तभी तक वो खुद को सबकुछ समझने की गलतियां कर रहा था. अब जब डिब्रूगढ़ जैसी तन्हा जेल में डाल दिया गया है. तो उसकी वो सब ट्रेनिंग भी उसके दिमाग से निकल चुकी होगी जिसे लेने के बाद अमृतपाल सिंह, खुद को खालिस्तान समर्थकों का खैर-ख्वाह बनाने चला था.