home page

बढ़ेगा देश से डिफेंस प्रोडक्ट्स का निर्यात, मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

 | 
बढ़ेगा देश से डिफेंस प्रोडक्ट्स का निर्यात, मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम


तेजस एयरक्रॉफ्ट हो या ब्रह्मोस मिसाइल, डिफेंस प्रोडक्ट्स बनाने के मामले में भारत धीरे-धीरे एक मजबूत दावेदार बनता जा रहा है. केंद्र सरकार की कोशिश है कि भारत रक्षा उत्पादों का आयात कम करे, आत्मनिर्भर बने. वहीं डिफेंस प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट बढ़ाने पर ध्यान दे. इसी दिशा में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है.


रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि केंद्र सरकार ने क्वालिटी एश्योरेंस चार्जेस को खत्म कर दिया है. ये फैसला उसने एक्सपोर्ट के लिए उसके प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाले स्टोर्स के लिए लिया है.

एक्सपोर्ट बढ़ाने में ऐसे होगी मदद
रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक इन चार्जेस के हटने से भारतीय रक्षा उत्पादों को वैश्विक बाजार में कीमतें कम रखने में मदद मिलेगी. इससे उनकी डिमांड बढ़ेगी. अभी रक्षा उत्पादों के लिए मंत्रालय अपनी कई प्रूफ और टेस्टिंग लैब की मदद से डिफेंस इंडस्ट्री को टेस्टिंग की सुविधा देती है, लेकिन क्वालिटी एश्योरेंस एजेंसी एक फिक्स रेट पर इसका चार्ज वसूलती हैं.