हाथ जोड़े, सिर झुकाकर किया नमन…पुरानी कार की ऐसी विदाई नहीं देखी होगी

Old Car Unique Farewell: पालतू जानवरों से लोगों का जुड़ाव तो आपने देखा होगा, लेकिन क्या किसी को निर्जीव चीज से लगाव होते देखा है? शायद ही देखा होगा. एक व्यक्ति को अपनी पुरानी कार से इस कदर लगाव था कि जब उसे बेचने की नौबत आई, तो शख्स भावुक हो गया. इसके बाद उसने बड़े ही अनोखे अंदाज में अपनी पुरानी कार को विदाई देते हुए उसका शुक्रिया अदा किया.
ये अनोखा मामला पूर्वी चीन के शेडोंग प्रांत का है. जहां एक शख्स का विचित्र अनुष्ठान में अपनी आठ साल पुरानी कार का आभार व्यक्त करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें शख्स को अपनी गाड़ी के सम्मान में सिर झुकाकर उसे नमन करते हुए उसका शुक्रिया अदा करते हुए देखा जा सकता है. पुरानी कार को दी गई अनोखी विदाई अब सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि ये बेहद अजीबोगरीब है.