Foreigner Eating Fire Paan: विदेशी छोरे ने पहली बार खाया फायर पान, देखने लायक है रिएक्शन

अगर आप भी पान के शौकीन हैं, तो आपने वर्ल्ड फेमस ‘बनारसी पान’ जरूर खाया होगा. हालांकि, अब तो मार्केट में पान के तरह-तरह के फ्लेवर्स मिलने लगे हैं. वहीं, कुछ वेंडर्स ने तो अतरंगी फ्यूजन तक इजाद कर लिया है. इनमें से ही एक है ‘फायर पान‘. हालांकि, इस मसालेदार आग लगे हुए पान को चखने से पहले हर कोई हिचकिचाता है. कुछ ऐसा ही हुआ एक विदेशी छोरे के साथ. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बंदे का रिएक्शन देखने लायक है.
वायरल हो रहे वीडियो में जो विदेशी युवक नजर आ रहा है, वो अमेरिकी यूट्यूबर Arieh Smith हैं. फूड ब्लॉगिंग के दौरान जब स्मिथ एक पान दुकान के पास से गुजरते हैं, तो फायर पान देखकर चकित रह जाते हैं. इसके बाद वे खुद भी उसे ट्राय करने के लिए पान वाले भैया से एक फायर पान बनवाते हैं. लेकिन जब दुकानदार उनके मुंह में फायर पान डालने की कोशिश करता है, तो स्मिथ उसे खाने से हिचकने लगते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि काफी घबराहट के बाद स्मिथ उसे ट्राय करते हैं. लेकिन इस दौरान वे जिस तरह के एक्सप्रेशन्स देते हैं, वो देखने लायक है.