home page

रक्तदान शिविर लगाकर मनाया स्कूल का स्थापना दिवस

 | 
रक्तदान शिविर लगाकर मनाया स्कूल का स्थापना दिवस


सिरसा। गांव खैरेकां में स्थित द विज्डम स्कूल का स्थापना दिवस स्कूल प्रांगण में रक्तदान शिविर लगाकर मनाया गया। शिविर का आयोजन स्कूल की प्रबंधक कमेटी व शिव शक्ति ब्लड बैंक के निदेशक डा. आर एम अरोड़, काऊंसलर अनिल कुमार जैन व सुनैना अरोड़ा के सहयोग से किया गया। समारोह का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य गुरप्रीत सिंह व चेयरमैन नछतर सिंह ने रक्तदान कर किया।

इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य गुरप्रीत सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे पैदा किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि रक्तदान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है, क्योंकि हमारे द्वारा दी गई रक्त की एक बंूद किसी अमूल्य जिंदगी को बचा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है। स्कूल उपप्रधानाचार्य प्रियंका अरोड़ा, अजैब सिंह, गुरतेज सिंह सहित स्टाफ सदस्यों ने भी रक्तदान रूपी यज्ञ में अपने रक्त की आहूति डाली। रक्तदाताओं को मैडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।