AI वीडियो कॉल से 5.15 करोड़ की ठगी, Deepfake फ्रॉड से खुद को ऐसे बचाएं

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी साइबर ठगों के काफी काम आ रही है. हाल ही में चीन के एक शख्स ने एआई फ्रॉड में फंसकर लगभग 5.15 करोड़ रुपये गंवा दिए. एआई से एक फर्जी वीडियो कॉल तैयार की गई. ऐसा करके स्कैमर्स ने इस शख्स को चंगुल में फंसाया. AI डीपफेक टेक्नोलॉजी से इस शख्स को पैसा ट्रांसफर करने के लिए तैयार किया गया. ये घटना बताती है कि डीपफेक और एआई से किस तरह लोगो को फंसाया जा रहा है, और धोखाधड़ी भी हो रही है. आइए देखते हैं कि ऐसे फ्रॉड से कैसे बचा जा सकता है.
चीन का केस दिखाता है कि साइबर क्रिमिनल्स फ्रॉड करने के लिए कितनी सफाई से एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. डीपफेक टेक्नोलॉजी से सिचुएशन और भी ज्यादा खराब हो जाती है. डीपफेक से सबकुछ असली जैसा लगता है और लोग नकली चीजों पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं और नुकसान उठाते हैं.
दोस्त के नाम पर वीडियो कॉल
पीड़ित शख्स के पास उसके दोस्त के नाम से वीडियो कॉल आई. ये कॉल साइबर अपराधी कर रहे थे. साइबर ठग ने AI डीपफेक फेस स्वैपिंग टेक्नोलॉजी के जरिए पीड़ित के दोस्त का नकली चेहरा बनाकर वीडियो कॉल पर बात की. उसने पीड़ित शख्स को यकीन दिला दिया कि वो उसका दोस्त ही है. पीड़ित ने भी दोस्त समझकर लगभग 5.15 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए.