सलमान खान से शाहरुख खान तक, 60 की उम्र में इन एक्टर्स ने बनाए 6 और 8 पैक एब्स
From Salman Khan to Shah Rukh Khan, these actors made 6 and 8 pack abs at the age of 60
Wed, 12 Apr 2023
| 
Salman Khan In Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: बॉलीवुड के कई स्टार्स इन दिनों फिटनेस के मामले में यंग एक्टर्स को मात दे रहे हैं. हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस इवेंट में सलमान खाने के 6 पैक एब्स को लेकर सलाव खड़ा हुआ तो एक्टर ने सरेआम शर्ट के बटन खोलकर अपने एब्स दिखा दिए. सिर्फ सलमान खान ही नहीं बल्कि शाहरुख खान भी पठान के दौरान अपने 8 पैक एब्स लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. इस लिस्ट में आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार और अनिल कपूर जैसे एक्टर्स का नाम शामिल है. जो 60 के पास पहुंचने वाले हैं लेकिन फिटनेस 20-25 साल के लड़कों जैसी बनी हुई है.
Salman Khan Tv9 Bharatvarsh (6)