home page

G-Pay Reward: गूगल पे ने दिए 80 हजार रुपये! यहां जानें कैसे पा सकते हैं रिवॉर्ड

G-Pay Reward: Google Pay gave 80 thousand rupees! Learn here how you can get the reward
 | 
G-Pay Reward: Google Pay gave 80 thousand rupees! Learn here how you can get the reward


G-Pay Reward: आपने कभी सोचा है कि अचानक से आपके अकाउंट में कहीं से बहुत सारे पैसे आजाएं तो आप क्या करेंगे. वैसे तो ऐसे बुहत कम मामले देखने को मिलते बै जिनमें आपके अकाउंट में पैसे आए हों वरना तो हमेशा अकाउंट से पैसे निकलने की ही खबरें सामने आती हैं. दरअसल हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कई इंटरनेट यूजर्स ने बताया कि उनके Google पे अकाउंट में डॉलर जमा किए गए हैं. ये ट्रांजेक्शन USD 10 से लेकर USD 1,000 ( लगभग 80,000 रुपये) तक थी.


हालांकि, इन यूजर्स की खुशी बयान नहीं हो सकती लेकिन कंपनी को जल्द ही अपनी गलती का एहसास हो गया. ऐसे मामलों में क्रेडिट अमाउंट को वापिस ले लिया जाता है. वैसे ऐसे मामलों में जहां यूजर्स पहले ही पैसा निकाल चुके थे या खर्च कर चुके थें तो Google ने कहा कि पैसा यूजर्स के रखने के लिए था और आगे कोई कार्रवाई करनी जरूरी नहीं थी.

गूगल पे पर ग्लिच होने से यूजर्स को मिले पैसे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर पर ग्लिच की वजह से Google पे अभी रैंडमली यूजर्स को मुफ्त पैसे दे रहा है. ऐसे में यूजर ने जब Google पे ओपन किया तो पाया कि उसके पास रिवॉर्ड्स में $ 46 हैं जो उसे Google पे रेमिटेंस एक्सपीरियंस को डॉगफूडिंग करने के लिए मिले थे. रिपोर्ट्स में यूजर ने ये भी बताया कि लोगों को कैसे चेक करना चाहिए कि उन्हें रिवॉर्ड मिला है या नहीं. आइए आपको बताते हैं कि आप GPay पर कैसे चेक कर सकते हैं कि आपको ये रिवॉर्ड मिला है या नहीं.