home page

क्रेडिट-डेबिट कार्ड नहीं अब चाभी के छल्ले से होगी पेमेंट, G20 में विदेशी मेहमान भी देखेंगे RBI की नई फैसिलिटी

 | 
क्रेडिट-डेबिट कार्ड नहीं अब चाभी के छल्ले से होगी पेमेंट, G20 में विदेशी मेहमान भी देखेंगे RBI की नई फैसिलिटी


अब आपको पेमेंट करने के लिए क्रेडिट या डेबिट की जरुरत नहीं पड़ेगी. अब POS मशीन पर टैप करके ही पेमेंट हो जाएगा. दरअसल, प्लास्टिक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का जमाना जल्द ही पुराना होने जा रहा है. जल्द ही ये बेकार हो जाएंगे. इंडियन इनोवेशन की बदौलत अब आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ATM से पैसे निकालने की जरुरत नहीं पड़ेगी. आप आसानी से चाभी के छल्ले और वॉच से पेमेंट कर सकेंगे या ATM से पैसे निकाल सकते हैं. इस काम में भारतीय रिजर्व बैंक की इनोवेशन यूनिट और NPCI महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. वहीं, ऐसे ही कई प्रोडक्ट को भारत मंडपम में RBI इनोवेशन हब में दर्शाया जाएगा है.