home page

G20 Summit में भी दिखेगा UPI का दम, मेहमानों के वॉलेट में आएंगे 1000 रुपये

 | 
G20 Summit में भी दिखेगा UPI का दम, मेहमानों के वॉलेट में आएंगे 1000 रुपये


जी20 के लिए भारत में सिर्फ बड़े-बड़े देशों के नेता और अधिकारी ही नहीं आ रहे. बल्कि प्रतिनिधि मंडल और उनके साथ कई और लोग भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. अब जब ये लोग दिल्ली में इधर-उधर घूमने जाएंगे तो यूपीआई से आराम से पेमेंट कर सकेंगे. ठीक वैसे जैसे आम भारतीय लोग अपनी छोटी-बड़ी हर शॉपिंग के लिए इस डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए सरकार की ओर से उन्हें यूपीआई वॉलेट में 1,000 रुपये तक दिए जाएंगे.


दरअसल यूपीआई ने देश के अंदर कैशलेस ट्रांजेक्शन को बहुत तेजी से बदला है. अगस्त के महीने में यूपीआई से देश के अंदर 10 अरब से ज्यादा ट्रांजेक्शन हुए हैं. अब भारत सरकार अपने इस डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन को ग्लोबल टूल बनाना चाहती है. इसलिए जी20 के मौके को पूरी तरह भुनाना चाहती है. इसलिए करीब 1,000 विदेशी मेहमानों को यूपीआई का फर्स्ट हैंड एक्सपीरियंस लेने का मौका मिलेगा.

यूपीआई वॉलेट में डाले जाएंगे पैसे
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक सरकार विदेशी डेलिगेट्स और भागीदारों को यूपीआई का एक्सपीरियंस लेने के लिए उनके वॉलेट में 500 से 1000 रुपये का शुरुआती बैलेंस देगी. ये सभी लोग अपने फोन से अलग-अलग जगहों पर यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे. सरकार ने यूपीआई को प्रमोट करने की इस पहल के लिए 10 लाख रुपये का बजट अलग से रखा है.


यूपीआई को भारत ने खुद से डेवलप किया है. रिटेल पेमेंट के मामले में इसने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. अब भारत चाहता है कि दुनिया के अन्य देश भी उसके इस फिनटेक सॉल्यूशन का हिस्सा बन सकें.

कई देशों में पॉपुलर हो रहा यूपीआई
भारत में सफल रहने के बाद अब यूपीआई की पहुंच विदेशों में भी हो रही है. श्रीलंका, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर ने भारत के साथ यूपीआई के इस्तेमाल को लेकर गठजोड़ किया है. ये सभी देश इस सस्ते, सुलभ और आसान पेमेंट टूल को उपयोग में लाने के लिए उत्सुक है. वहीं दूसरी ओर इस साल की शुरुआत में वित्त मंत्रालय ने विदेशों से भारत घूमने आने वाले पर्यटकों को यूपीआई पेमेंट करने की अनुमति दे दी है. वह भारत में अपनी यात्रा के दौरान यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.