home page

G20 Summit 2023: वाराणसी में आज से जी20 शिखर सम्मेलन, कृषि वैज्ञानिक इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

 | 
G20 Summit 2023: वाराणसी में आज से जी20 शिखर सम्मेलन, कृषि वैज्ञानिक इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा


वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज से तीन दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) की शुरुआत होगी. 17-19 अप्रैल को होने जा रहे शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस सम्मेलन में 20 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस दौरान विश्व को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक आहार और पर्यावरण को देखते हुए अनुकूल खेती करने का संदेश दिया जाएगा.


इस सम्मेलन में जी20 देशों के दिग्गज कृषि वैज्ञानिक शामिल होंगे. बैठक में विज्ञान और प्रौद्योगिकियों के आदान-प्रदान की बात की जाएगी. सम्मेलन को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.भारत आए जी20 के प्रतिनिधि गंगा आरती में भी शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि भारत के पारंपरिक हस्तशिल्प से भी रूबरू होंगे.