home page

Gadar Song: ‘मैं निकला गड्डी ले के’ गाना हुआ रिलीज, तारा-सकीना का फिर दिखा पुराना अंदाज

 | 
Gadar Song: ‘मैं निकला गड्डी ले के’ गाना हुआ रिलीज, तारा-सकीना का फिर दिखा पुराना अंदाज


बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. 11 अगस्त को जहां ये फिल्म थिएटर में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं रिलीज से पहले मेकर्स फैंस के बीच बज़ बनाए हुए हैं. इसी बीच ‘गदर 2’ का नया गाना ‘मैं निकला गड्डी लेके’ रिलीज कर दिया गया है. गाने में तारा और सकीना जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.


गाने में क्या-क्या है नया?
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ में जहां सबकी नजर खासतौर पर इस जोड़ी पर है. ऐसे में इस गाने में भी मेकर्स ने तारा-सकीना के चार्म को पूरी तरह से दिखाने कोशिश की है. गाने के बोल वही पुराने हैं लेकिन इसे नई धुन के साथ दर्शकों के बीच परोसा गया है. तारा और सकीना के साथ-साथ उनका लाडला बेटा जीते भी इस बार गड्डी लेके निकल पड़ा है.