Gate Of Hell: दुनिया की सबसे रहस्यमयी जगह, जहां पहुंचते ही हो जाती है इंसानों की मौत!

दुनिया में आज भी ऐसी कई जगह मौजूद है जिसके बारे में जब पढ़ने और सुनने को मिलता है तो आदमी दंग रह जाता है क्योंकि इन जगहों को लेकर कई अजीबोगरीब दावें किए जाते है और इनसे जुड़ी कई किस्से कहानियां होती है. ऐसी ही एक जगह तुर्की में भी मौजूद है, जिसके बारे में दुनिया कहती है कि यहां एक ऐसा मंदिर है. जहां जाने वाला कभी लौटकर वापस नहीं आया. रहस्यमयी मौतों के कारण यहां के स्थानीय लोग यहां किसी को भी आने नहीं देते.
हम जिस मंदिर की बात कर रहे हैं तुर्की में स्थित प्राचीन शहर हेरापॉलिस (Hierapolis, Turkey) जिसके बारे में फिलहाल पूरी जानकारी तो नहीं है लेकिन इस जगह पर रहने वाले लोगों का ऐसा कहना है कि यहां जो मंदिर मौजूद है उसके बाहर एक दरवाजा है जो असल में नर्क का दरवाजा. जिसके पास जाते ही आदमी की मौत हो जाती है. सबसे ज्यादा हैरानी कारण तो यह है कि इसके करीब जाने पर मौत केवल इंसान की नहीं होती बल्कि जो जानवर भी इसके पास जाता है वो मौत को प्यारा हो जाता है. इसी कारण लोग इसे ‘द गेट ऑफ हेल’ यानी नर्क का दरवाजा कहकर बुलाते हैं.