home page

Gautam Gambhir, IPL 2023: गौतम गंभीर की उंगली से बवाल, RCB की हार पर ये क्या कर गए LSG के मेंटॉर

Gautam Gambhir, IPL 2023: Ruckus with Gautam Gambhir's finger, what did LSG's mentor do after RCB's defeat
 | 
Gautam Gambhir, IPL 2023: Ruckus with Gautam Gambhir's finger, what did LSG's mentor do after RCB's defeat


नई दिल्ली. IPL 2023 का 15वां मैच कमाल का रहा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरी गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक विकेट से हरा दिया. लखनऊ की जीत के बाद चारों ओर निकोलस पूरन, मार्कस स्टोयनिस के चर्चे हैं. लेकिन इस टीम के मेंटॉर और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर भी सुर्खियों में बने हुए हैं. गौतम गंभीर के चर्चा में आने की वजह उनका विनिंग सेलिब्रेशन है जो उन्होंने लखनऊ की जीत के बाद किया. गौतम गंभीर ने मैदान में घुसकर कुछ ऐसा कर दिया जो आरसीबी के फैंस को रास नहीं आ रहा.


दरअसल जैसे ही आखिरी गेंद पर लखनऊ ने जीत हासिल की उसके बाद डगआउट में बैठे गौतम गंभीर आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते दिखे. ये खिलाड़ी पूरे मैच में शांत बैठा हुआ था लेकिन आरसीबी की हार के तुरंत बाद गंभीर का जश्न देखने लायक था. यही नहीं इसके बाद उन्होंने मैदान में घुसकर आरसीबी के फैंस को खामोश भी रहने को कह दिया.