home page

ISRO में पाएं नौकरी करने का मौका, एक लाख से ज्यादा सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

Get a job opportunity in ISRO, more than one lakh salary, apply like this
 | 
Get a job opportunity in ISRO, more than one lakh salary, apply like this


ISRO Recruitment 2023: अगर आपका सपना इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) में काम करने का रहा है, तो आपके पास इसे पूरा करने का मौका है. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्निशियन बी, ड्रॉट्समैन, हेवी व्हीकल ड्राइवर ए, लाइट व्हीकल ड्राइवर ए और फायरमैन के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक युवा इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसरो में नियुक्ति के लिए आवेदन की आखिरी तारीख भी नजदीक आ रही है.


युवाओं को बताया जाता है कि वे 24 अप्रैल, 2023 से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे. ऑनलाइन आवेदन इसरो की ऑफिशियल करियर वेबसाइट career.iprc.gov.in पर जाकर किया जा सकता है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल मिलाकर 63 पदों पर युवाओं की नियुक्ति की जाएगी. खबर में आगे एप्लिकेशन प्रोसेस, क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस जैसी अन्य जानकारी दी गई है.