home page

Global Warming: दुनिया पर जल संकट! रिपोर्ट में दावा- सूख रही हैं आधी से ज्यादा बड़ी झीलें, खतरे में अरबों लोग

 | 
Global Warming: दुनिया पर जल संकट! रिपोर्ट में दावा- सूख रही हैं आधी से ज्यादा बड़ी झीलें, खतरे में अरबों लोग


अलग-अलग रिपोर्टों में कई बार इस बात का खुलासा हो चुका है कि धीरे-धीरे पूरी दुनिया जल संकट की तरफ बढ़ रही है. वहीं अब एक और अध्ययन में दावा किया गया है कि दुनिया के सबसे बड़ी झीलों और जलाशयों का जल स्तर तेजी से घट रहा है और वो सूखने की कगार की तरफ बढ़ रही है. वहीं ऐसा माना जाता है कि भविष्य में इंसानों को जल संकट की बड़ी त्रासदी झेलनी होगी.


न्यूज एजेंसी एएफपी से मिली जानकारी के मुताबिक ये अध्ययन कोलोराडो बोल्डर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर और पेपर के सह-लेखक ने किया है. इसमें उन्होंने बताया कि दुनिया भर कई झीलें संकट संकट में हैं. प्रोफेसर राजगोपालन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि चौंकाने वाली बात ये है कि दुनिया की लगभग 25 प्रतिशत आबादी झीलों के बेसिन में रह रही है और जो लगातार सूख रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो इससे लगभग दो अरब लोग प्रभावित होंगे.