नेक दिल शख्स ने जीती 82 लाख की लॉटरी, अब इस काम में लुटाएगा ये सारी रकम

किस्मत का कोई भरोसा नहीं ये कब आपको लखपति और कब आपको कंगाल बना दे इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन कई लोग होते हैं जिनका किस्मत सही तरीके से साथ देती है और वह दुनिया के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं. ऐसा ही एक शख्स इन दिनों चर्चा में है. जिसकी किस्मत ऐसी बदली कि एक झटके में उसको 8200000 की लॉटरी जीत ली. इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद कोई दूसरा जहां अपने सपने पूरे करने में लग जाता तो वहीं ये शख्स इससे कुछ और ही करना चाहता है.
ये हैरान कर देने वाला अमेरिका का है. यहां रहने वाले 39 साल के सोलेमन सना जो मूल रूप से अफ्रीकी देश माली के निवासी है उन्हें हाल-फिलहाल में 100,000 डॉलर की लॉटरी लगी है. इस रकम को अगर भारतीय रुपयों में देखें तो ये तकरीबन 82,81,000 के लगभग बैठती है. इस रकम को जीतने के बाद उनसे पूछा गया कि वह इतने सारे रुपयों का क्या करेंगे तो उन्होंने जो जवाब दिया वो जानकर आप भी समझ जाएंगे कि सना कितने नेक दिल है.