Bihar ITI में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, सरकारी संस्थानों में बढ़ी इतनी सीटें

Bihar ITI: बिहार में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) में एडमिशन लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, बिहार के सरकारी आईटीआई संस्थानों में सीटों का इजाफा हुआ है. राज्य में ITI संस्थानों में कुल मिलाकर 2744 सीटों की बढ़ोतरी की गई है. आईटीआई में अभी तक 29,652 सीटों पर ही एडमिशन दिया जा रहा था. हालांकि, अब सीटों की संख्या बढ़ चुकी है, इस तरह से अब कुल मिलाकर 32,396 सीटों पर दाखिला मिलेगा. इससे बड़ी संख्या में छात्रों को आईटीआई की पढ़ाई का मौका मिलेगा.
बिहार में आईटीआई की पढ़ाई करवाने वाले संस्थानों की संख्या 149 है. सामान्य संस्थानों की संख्या 111 है, जबकि महिला प्रशिक्षण संस्थान 38 हैं. एकेडमिक सेशन 2022-23 में एडमिशन के लिए 29,652 सीटों को मंजूरी दी गई थी. हालांकि, पिछले साल आईटीआई के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बहुत ज्यादा हो गई, जिसके बाद इस साल सरकार ने फैसला किया कि सीटों की संख्या में इजाफा किया जाएगा. इस तरह अब 2,744 सीटों को बढ़ाया गया है.