home page

जल्द बातचीत करे सरकार, अन्यथा भुगतने पड़ेंगे परिणाम: दिनेश बिसला

 | 
जल्द बातचीत करे सरकार, अन्यथा भुगतने पड़ेंगे परिणाम: दिनेश बिसला


सिरसा। अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ इकाई खेदड़ एवं यमुनानगर थर्मल द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल न किए जाने के विरोध में 11वें दिन भी खेदड़ में प्रवीण सिहाग कोषाध्यक्ष की अध्यक्षता में जारी रहा। धरने का संचालन महिंद्र ने किया।

शुक्रवार को धरने पर समर्थन देने के लिए इंटक के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर लोहान, कांग्रेस पार्टी से गौरव संपत सिंह और संगठन सिरसा जिला इकाई से कार्यकारिणी सदस्य जीवन ठाकुर, चरणजीत वर्मा, संदीप लांबा सहित पूरी टीम पहुंची। विशेष रूप से प्रदेश महासचिव विक्रम श्योराण लगातार उपस्थित रहे।

धरने को संबोधित करते हुए प्रेस सचिव दिनेश बिसला ने कहा कि सरकार अपनी हठमिर्धता को छोड़कर बातचीत का रास्ता बनाए, नहीं तो सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

सरकार यह सोचकर हल्के में ना लें की कर्मचारी गांधीवादी नीति अपनाते हुए शांति से धरने पर बैठे हैं। अगर सरकार इसी अडिय़ल रवैए पर अड़ी रही तो वह दिन दूर नहीं, जब संगठन का एक-एक कार्यकर्ता भगत सिंह का रूप ले लेगा, उसके बाद जो भी फैसला संगठन द्वारा लिया जाएगा। उसके लिए संपूर्ण जिम्मेदारी एचपीजीसीएल मैनेजमेंट एवं हरियाणा सरकार की होगी। इस मौके पर संजय सहारण, गुरदीप सिंह, आकाश बाबा, सतपाल बिश्नोई, राजकुमार, अशोक, सतपाल बैनीवाल, ईश्वर, सोनू, श्रीराम, प्रेम, राजबीर, कमलजीत, राजेश, राजिंद्र, पवन नलवा, बनी सिंह, सुशील, सोनू, सोनी बरवाला, मुकेश रानी, पूनम बालक, रेखा रानी, सरोज बरवाला सहित भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।