हरियाणा पहला राज्य, जिसमें योगशाला का निर्माण हुआ: डा. जयदीप आर्य

सिरसा
आयुष विभाग सिरसा तथा हरियाणा योग आयोग के तत्वावधान में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. धर्मपाल पूनिया के निर्देशानुसार योग एवं व्यायामशाला मम्मड़ खेड़ा में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डा. जयदीप आर्य ने की। मीटिंग में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं से योग प्राकृतिक चिकित्सा संबंधी कार्यों को व्यवस्थित रूप से क्रियान्वन पर विचार किया गया।
मीटिंग से पूर्व अध्यक्ष का गांव के सरपंच बलदेव द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट करके तथा ईश आर्य राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान हरियाणा का स्वागत योग विशेषज्ञ मांगेराम द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट करके किया गया। इसके पश्चात आयुष योग सहायिका मोनिका व संस्कार योग केंद्र के योग साधकों द्वारा अतिथि गणों का तिलक करके स्वागत किया गया। तत्पश्चात पौधारोपण का अध्यक्ष डा. जयदीप आर्य द्वारा नीम, योग संस्थाओं द्वारा अर्जुन तथा सभी आयुष योग सहायकों द्वारा आंवले का पौधा लगाकर शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष ज्योत प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
ईश आर्य ने योग एवं प्राकृतिक जीवनशैली बारे विस्तारपूर्वक बताया कि आज के ग्रामीण परिवेश में भी जीवन शैली जन्य बीमारियां धीरे-धीरे हर घर तक पहुंच रही है, जिसका उपचार आधुनिक चिकित्सा पद्धति द्वारा संभव नहीं है। अत: योग एवं प्राकृतिक जीवन शैली के माध्यम से आहार-विहार, व्यवहार में एक सकारात्मक परिवर्तन करते हुए जीवन को निरोग बनाया जा सकता है। इसके पश्चात मम्मड़ खेड़ा योगशाला के बच्चों तथा संस्कार योग केंद्र के योग खिलाडिय़ों द्वारा संगीतमय योगासन प्रस्तुति की गई। इसके पश्चात इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. जयदीप आर्य ने मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार हरियाणा राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए गांव में योग व्यायामशालाओं का निर्माण तथा उनमें आयुष योग सहायकों की नियुक्ति बारे बताते हुए कहा कि देश में हरियाणा पहले ऐसा राज्य है, जिसमें योगशाला का निर्माण हुआ है और प्रात: सायं योग करवाने के लिए योग सहायकों की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने बताया कि आयुष योग सहायकों का सूर्य नमस्कार अभियान, योग जागरण यात्रा, नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, तिरंगा यात्रा के साथ विभाग व हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर आयोजित सभी प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों में भी अहम योगदान रहता है। अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन राजेश सिंगाठिया ने किया। इस दौरान आयुष विभाग के डा. सुरेंद्रपाल, डा. संदीप गड़ा तथा समस्त आयुष योग सहायकगण उपस्थित रहे।