home page

सीईटी परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में नि:शुल्क रहेगी बस यात्रा

 | 
sirsa news

सिरसा
हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा के महाप्रबंधक शेर सिंह ने बताया कि 5 व 6 अगस्त को सीईटी की परीक्षा आयोजित होगी। संबंधित जिला में यात्रा के लिए परीक्षार्थियों के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में आने व जाने की नि:शुल्क सेवा रहेगी। परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग जिलों में जाने के लिए 5 अगस्त को 29 व 6 अगस्त को 21 बसों की सेवाएं उपलब्ध रहेगी।


उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क लगाया गया है। हेल्प डेस्क पर 4 अगस्त को सायं 6 बजे से परीक्षार्थी बसों के संबंध में जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मोबाइल नंबर 86849-80153, 98136-49433 व 94676-86777 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

सिरसा बस स्टैंड पर उपलब्ध बसों का विवरण व चलने का समय
परीक्षार्थियों के लिए 5 अगस्त को हिसार के लिए 7 बस उपलब्ध रहेगी, जोकि सुबह 5 बजे चलेंगी। करनाल जाने के लिए 8 बसें उपलब्ध रहेगी जिनका चलने का समय सुबह 2 बजे रहेगा। कुरुक्षेत्र जिला के लिए 5 बसें रहेगी, जोकि सुबह दो बजे चलेंगी। पंचकूला के लिए 6 बसें व पानीपत के लिए 3 बसें उपलब्ध रहेगी जिनका चलने का समय क्रमश: सुबह एक बजे व 1.15 मिनट रहेगा।


इसी प्रकार परीक्षार्थियों के लिए 6 अगस्त को हिसार के लिए 3 बस उपलब्ध रहेगी, जोकि सुबह 5 बजे चलेंगी। करनाल जाने के लिए 5 बसें उपलब्ध रहेगी जिनका चलने का समय सुबह 2 बजे रहेगा। कुरुक्षेत्र जिला के लिए 5 बसें रहेगी, जोकि सुबह दो बजे चलेंगी। पंचकूला के लिए 6 बसें व पानीपत के लिए 2 बसें उपलब्ध रहेगी जिनका चलने का समय क्रमश: सुबह एक बजे व 1.15 मिनट रहेगा।