Haryana: पत्नी की हत्या, लाश के किए टुकड़े, धड़ जलाया, हाथ और सिर अलग-अलग फेंका, गिरफ्तार
Fri, 28 Apr 2023
| 
हरियाणा के मानेसर के एक गांव में 21 अप्रैल को एक महिला का अधजला धड़ मिला था. पुलिस को शक था कि उसकी कहीं और हत्या की गई है. महिला का सिर गायब था और हाथ कटे हुए थे. इस मामले में पुलिस ने महिला के पति जितेंद्र को हिरासत में ले लिया है. गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने कहा कि आरोपी जितेंद्र से पूछताछ की जा रही है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, जितेंद्र गुजरात के गांधी नगर का रहने वाला है और मानेसर इलाके में किराए पर रहता था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला का शव कुकडोला गांव निवासी उमेद सिंह के खेत में बने दो कमरों में से एक से मिला था.