home page

क्या आपने तैरता हुआ डाक घर देखा है? दूर-दूर से फोटो खिंचवाने आते हैं लोग

 | 
क्या आपने तैरता हुआ डाक घर देखा है? दूर-दूर से फोटो खिंचवाने आते हैं लोग


Floating Post Office: हम सभी ने फ्लोटिंग गार्डन, आईलैंड्स और हाउसबोट्स के बारे में पढ़ा या सुना जरूर होगा. लेकिन क्या आपने कभी तैरते पोस्ट ऑफिस के बारे में सुना है? इसमें बिल्कुल हैरान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये वाकई एक ऐसी जगह है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि पोस्ट ऑफिस कहीं और नहीं बल्कि भारत में है. तैरता हुआ ये पोस्ट ऑफिस डल झील पर बना है. अब डल झील का नाम सुनकर आप समझ गए होंगे कि यहां धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की बात हो रही है.


करीब 200 साल पुराना तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस ब्रिटिश शासनकाल में बनवाया गया था और आज भी यहां से लैटर और पार्सल लोगों तक पहुंचाए जाते हैं. यहां पोस्टमैन शिकारा में बैठकर लोगों तक उनके जरूरी खत पहुंचाते हैं. डल झील पर बने इस तैरते डाकघर में सभी सेवाएं उपलब्ध हैं. यहां लिफाफे पर शिकारा चला रहे नाविक की स्पेशल मुहर का इस्तेमाल किया जाता है.

200 साल पुराना डाक घर
यह महाराजा के समय से लेकर ब्रिटिश काल तक का 200 साल पुराना डाकघर है. जब यहां टूरिस्ट की संख्या बढ़ जाती है तो यहां काम करने वाले किसी शख्स के पास बात करने तक समय नहीं होता. इस डाकघर में हजारों लोग तस्वीरें लेने आते हैं. लोग यहां से स्पेशल कवर, पोस्टकार्ड और टिकटें खरीद सकते हैं. डाकिया एक शिकारा किराए पर लेता है और पत्र को हाउसबोट्स तक पहुंचाता है. यह सालों से चल रहा है और अब भी जारी है. यहां विदेशी सैलानियों की भी भीड़ देखने को मिलती है.