home page

HBD Sachin Tendulkar: मारुति 800 से लेकर लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं ‘मास्टर-ब्लास्टर’, देखें कार कलेक्शन

 | 
HBD Sachin Tendulkar: मारुति 800 से लेकर लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं ‘मास्टर-ब्लास्टर’, देखें कार कलेक्शन


आज हमारे मास्टर ब्लास्टर का जन्मदिन है. ये उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने अपने टैलेंट के बेस पर कामयाबी हासिल की है. सचिन तेंदुलकर उर्फ ​​क्रिकेट के भगवान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. आज हम आपको सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट के मैदान पर उनके बेस्ट परफॉर्मेंस के बारे में नहीं बताएंगे. लेकिन आज हम आपको सचिन तेंदुलकर के कार कलेक्शन के बारे में बताएंगे. बता दें कि सचिन के पास एक से बढ़कर एक कार का कलेक्शन है. जिसमें सचिन की पहली कार Maruti 800, Ferrari से लेकर Nissan GT-R तक शामिल हैं.


सचिन की पहली कार: Maruti 800
सचिन तेंदुलकर के कार कलेक्शन की शुरुआत मारुति 800 से हुई थी. हैचबैक कार अब ज्यादातर लोगों के पास देखने को नहीं मिलती है. मारुति कि इस कार के साथ सभी का इमोशनल कनेक्शन देखने को मिलता है. मैनुअल ट्रांसमिशन वाली ये कार 59Nm@2500rpm टार्क जेनरेट करती है. फोर सीटर कार एक बजट फ्रैंडली कार है.