हिंदी-इंग्लिश टाइपिंग पर है कमांड, तो पाएं हर महीने 1.5 लाख सैलरी, रिव्यू ऑफिसर की बंपर वैकेंसी

अगर आप ग्रेजुएट हैं और कंप्यूटर पर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आपके लिए शानदार अवसर हैं. उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) की तरफ से रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 137 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अप्लाई कर लें.
रिव्यू ऑफिसर के पद पर निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर 2023 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 29 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 5 से 14 अक्टूबर तक करेक्शन का मौका दिया जाएगा. आवेदन करने से पहले वैकेंसी की डिटेल्स जान लें.
UKPSC RO वैकेंसी डिटेल्स
यूकेपीएससी की तरफ से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के कुल 137 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें रिव्यू ऑफिसर के लिए 69 पोस्ट और ARO के लिए 68 पद निर्धारित है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.