रेलवे पुलिस में सब इंस्पेक्टर कैसे बनें? जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया और सैलरी की डिटेल्स

अगर आप ग्रेजुएट हैं और फिजिकली फिट भी तो आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर का पद आपके लिए ही है. किसी भी वर्दी की एक अलग शान होती है. चाहे वह सेना की हो, पुलिस की हो या अन्य केन्द्रीय सुरक्षा बल. हर बल में सब इंस्पेक्टर एक ऐसी पोस्ट है जो कागज में ऑफिसर तो नहीं है लेकिन ताकत किसी ऑफिसर से कम भी नहीं है. यूं तो किसी भी वर्दीधारी संगठन में सब इंस्पेक्टर बनने की शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन है लेकिन आज इस कॉपी में हम आपको आरपीएफ यानी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में सब इंस्पेक्टर की बनने के तरीके बताने जा रहे हैं.
आरपीएफ का गठन रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए हुआ था. अब उसे कुछ और कानूनी अधिकार मिल गए हैं. आरपीएफ की पूरी कार्यप्रणाली में सब इंस्पेक्टर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है.
सब इंस्पेक्टर के दायित्व क्या हैं?
RPF सब इंस्पेक्टर फील्ड जॉब है. यह रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही रेलवे के अन्य विभागों के साथ सहयोग के लिए भी जिम्मेदार होता है. सब इंस्पेक्टर को जीआरपी के साथ भी समन्वय बैठाना पड़ता है. सब इंस्पेक्टर के रूप में पुरुष एवं महिला, दोनों काम करते हुए मिलते हैं. अब जब भी वैकेंसी आती है तो आमतौर पर कुछ पद अनिवार्य रूप से महिलाओं के लिए भी आती हैं.