home page

कर्नाटक में हार के बाद BJP कैसे करेगी कमबैक? राजस्थान-MP समेत चार राज्यों के चुनाव के लिए बदली रणनीति

 | 
कर्नाटक में हार के बाद BJP कैसे करेगी कमबैक? राजस्थान-MP समेत चार राज्यों के चुनाव के लिए बदली रणनीति


कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले इस साल के अंत में होने वाले चार राज्यों के चुनावों में बीजेपी अपनी रणनीति में बदलाव करेगी. बता दें कि देश के चार अहम राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने जा रहे हैं. इनमें से केवल मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता पर काबिज है.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि बीजेपी ने सभी चार राज्यों में नेतृत्व और उम्मीदवारों का फैसला करते समय जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखने का फैसला किया है. यह कर्नाटक से एक कठिन सबक था, जहां बीएस येदियुरप्पा को शीर्ष पद से हटाने और जगदीश शेट्टार और लक्ष्मण सदावी को टिकट देने से इनकार करने के फैसले ने लिंगायतों को कांग्रेस की ओर कर दिया.