HPSC: ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर पाएं नौकरी, hpsc.gov.in पर ऐसे करना होगा आवदेन

HPSC Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होगा. योग्य और इच्छुक युवाओं को बताया जाता है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. युवाओं को बताया जाता है कि वे इन पदों पर 28 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
एचपीएससी भर्ती अभियान के तहत कुल मिलाकर 35 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें 5 पद ट्रेजरी ऑफिसर के हैं, जबकि असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के 30 पदों पर नियुक्ति होगी. ये नियुक्तियां हरियाणा के फाइनेंस डिपार्टमेंट में की जाएगी. आइए इस वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में जानते हैं. खबर में आपको भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा, जिस पर क्लिक कर आप अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं. HPSC Recruitment Notification