home page

एडीजीपी हिसार मंडल के ड्रग मुक्त अभियान से जुड़ेंगे सैकड़ो आरएमपी डॉक्टर

ड्रग्स की डिमांड को नियंत्रित करने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया
 | 
क

सिरसा। युवक साहित्य सदन, जनता भवन सिरसा में जिले के आरएमपी डॉक्टर ने जिला सिरसा में फैल रहे ड्रग्स की डिमांड को नियंत्रित करने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया।

 गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ सिरसा वह विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता व ड्रग मुक्त अभियान के नोडल अधिकारी सज्जन कुमार उपस्थित हुए ।

 आरएमपी डॉक्टर के स्टेट प्रभारी व जिला प्रभारी आर एम पी डॉक्टर ने समाज के युवाओ मे बढते ड्रग के प्रचलन को एक गम्भीर समस्या बतलाया व सभी ने इस दिशा मे एडीजीपी हिसार मंडल श्रीकांत जाधव द्वारा धरातल पर किये जा रहे प्रयासो की प्रशंसा की।

एडीजीपी हिसार मंडल के प्रवक्ता ने समाज को ड्रग मुक्त बनाने में आर एम पी डॉक्टर की भूमि का बारे  सविस्तार चर्चा की, उन्होंने कहा गांव,मौहल्ले में आर एम पी डॉक्टर की हर घर तक पहुंच होती है। उन्हें पता होता है किस घर के बच्चे नशे की और कदम बढा रहे हैं। अत समय रहते उन बच्चों व उनके घर वालों का सही मार्गदर्शन कर उनका उपचार करवाने में मदद कर सकते हैं।  डॉक्टर मरीज का एक विश्वास का रिश्ता होता है ऐसे में ड्रग पीड़ित लोगों से तस्करी से जुडे नेटवर्क की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। बैठक मे उपस्थित डॉक्टर से आग्रह किया कि जिन गांव में अपनी सेवाएं दे रहे हैं वहां इस समस्या के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें, लोगों को बताएं कि नशे की लत एक बीमारी है इसका डॉक्टरी इलाज भी संभव है। उन्होंने कहा आर एम पी डॉक्टर गांव मे एक समाज सेवी की भुमिका निभाते है अत गांव को इस दिशा में प्रयास कर गांव को डर मुक्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।

 उन्हें कहा इस दिशा मे महत्वपूर्ण भुमिका निभाने वालो को  हिसार मंडल के सबसे वरिष्ठ अधिकारी   श्रीकांत जाधव, एडीजीपी हिसार मंडल के हाथों बड़े मंच पर सम्मानित करवाया जाएगा।

  सिरसा के सीएमओ ने अपने संबोधन में कहा की आरएमपी डॉक्टर अपने-अपने गांव में लोगों को नशे की फैलती बुराई बारे जागरूक करें, इसके साथ-साथ ड्रग्स के सेवन के नकारात्मक प्रभाव जैसे काला पीलिया एड्स आदि रोगों के बारे में भी जागरूक करें। कहा कि डॉक्टर सहयोग करें कि किसी व्यक्ति को जरूरत से ज्यादा दवाइयां ना दें,  संदेह हो कि मरीज दवा का मिस यूज करेगा ऐसी दवा किसी भी सूरत में ना दे। आपके सावधानी और सहयोग से समाज को ड्रग की समस्या से छुटकारा मिल सकता है आपकी  इस कार्य मे बडी भुमिका हो सकती है। इस अवसर पर डॉक्टर एल सी शर्मा,रामस्वरूप सैनी, कमलेश पारिक, प्रेम कम्बोज, डॉक्टर जसपाल रानिया ने भी विचार साझा किये । इस अवसर पर सैकडो  डॉक्टर्स ने एकजुट होकर इस दिशा मे कार्य करने की शपथ ली।