home page

RSS को बैन करने की कोशिश हुई तो जलकर खाक हो जाएगी कांग्रेस; कर्नाटक BJP चीफ की चेतावनी

 | 
RSS को बैन करने की कोशिश हुई तो जलकर खाक हो जाएगी कांग्रेस; कर्नाटक BJP चीफ की चेतावनी


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और चित्तपुर से विधायक प्रियांक खरगे का बयान तूल पकड़ता जा रहा है. उन्होंने एक बयान में RSS बैन करने की बात कही थी. कर्नाटक बीजेपी चीफ नलिन कुमार कतील ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस ने बजरंग दल या आरएसएस को बैन करने की कोशिश की तो वो जलकर खाक हो जाएगी. प्रियांक खरगे ने कहा था कि अगर राज्य में शांति भंग हुई तो वो आरएसएस पर भी प्रतिबंध लगा सकते हैं.


कर्नाटक बीजेपी चीफ नलिन कुमार कतील ने कहा कि पीएम मोदी खुद आरएसएस के स्वयंसेवक हैं. हम सभी संघ के स्वयंसेवी हैं. कतील ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और नरसिम्हाराव सरकार ने इसपर प्रतिबंद लगाने की कोशिश की थी लेकिन कभी सफल नहीं हो सके. कतील ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि तुम (कांग्रेस) अगर बजरंग दल और RSS पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश करोगे तो जलकर राख हो जाओगे. प्रियांक को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि पहले वो देश का इतिहास जानें और अपनी जुबान पर भी ध्यान दें.