IIM लखनऊ ने लॉन्च किया ग्लोबल सीनियर लीडरशिप प्रोग्राम, जानें कितनी है फीस और क्या हैं फायदें ?
IIM Lucknow launches Global Senior Leadership Program, know how much is the fee and what are the benefits?
Fri, 21 Apr 2023
| 
IIM Lucknow New Coures 2023: भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ ने इमार्टिकस लर्निंग के सहयोग से वैश्विक सीनियर नेतृत्व कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे पेशेवर प्रबंधकों का कौशल बढ़ाना है, जिनके पास कम से कम पांच साल का पेशेवर अनुभव है और जो वित्त, मानव संसाधन संचालन और विपणन कार्यों में नेतृत्व की स्थिति हासिल करने के इच्छुक हैं.
11 महीने का कार्यक्रम मध्य जून में शुरू होगा. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट- imarticus.org/global-senior-leadership-programme-iim-lucknow के जरिए इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.