IIT Bombay Admission 2023: बंद हुआ ब्रांच बदलने का ऑप्शन, 1st ईयर स्टूडेंट्स को राहत
May 14, 2023, 04:05 IST
| 
IIT Bombay Admission: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. बोर्ड ने पहले वर्ष के छात्रों पर तनाव कम करने के लिए अंत में ब्रांच बदलने के विकल्प को हटाने का निर्णय लिया है. IIT Bombay के अनुसार, ब्रांच बदलने अर्जित करने के लिए उच्च ग्रेड प्राप्त करने का दबाव कई छात्रों पर तनाव पैदा कर रहा था.
इसके अतिरिक्त, संस्थान ने शैक्षणिक भार को और कम करने के लिए पहले वर्ष में प्रति सेमेस्टर सिलेबस को कम करने का भी निर्णय लिया गया है. इससे 1st ईयर के स्टूडेट्स को सीधे राहत पहुंचने वाली है.