home page

जेल में इमरान, मुल्क में कोहराम, पाकिस्तान का रुपया भी गिरा धड़ाम

 | 
जेल में इमरान, मुल्क में कोहराम, पाकिस्तान का रुपया भी गिरा धड़ाम


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पूरा पड़ोसी मुल्क जल रहा है. इस बीच पाकिस्तान की इकोनॉमी के लिए एक और झटका देने वाली खबर है. पाकिस्तानी रुपया धड़ाम गिरकर अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर चला गया है.


इमरान खान पर तोशाखाना मामले में आरोप सिद्ध हो गए हैं और अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. वहीं पाकिस्तान में एनएबी ने इमरान खान की 14 दिन की रिमांड मांगी है. इसके बाद से इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई) के कार्यकर्ता खैबरपख्तूनवा से लेकर इस्लामाबाद, कराची और लाहौर तक कोहराम मचाए हुए हैं.