home page

साल 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज को हर मिनट में हुआ एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान, जानें कैसे

In the year 2023, Reliance Industries suffered a loss of more than one crore every minute, know how
 | 
In the year 2023, Reliance Industries suffered a loss of more than one crore every minute, know how


रिलायंस इंडस्ट्री के लिए साल 2023 कुछ खास नहीं रहा है. निवेशकों के लिहाल से देखें तो देश की सबसे बड़ी कंपनी के शेयरों में इस साल करीब 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं दूसरी ओर कंपनी की औकात में भी 1.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी देखने को मिल चुकी है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ रिलायंस को इस दौरान नुकसान उठाना पड़ा है. देश की टॉप 10 कंपनियों में 5 कंपनियां और हैं, जिन्हें नुकसान हुआ है. आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, इंफोसिस, एसबीआई और भारती एयरटेल का नाम भी शामिल है. वहीं चार कंपनियां ऐसी हैं, जिन्हें इस साल ठीक-ठाक फायदा हुआ है.


रिलांयस इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 9 फीसदी की गिरावट
साल 2023 की शुरूआत में रिलांयस इंडस्ट्रीज का शेयर 2548.20 रुपये प्रति शेयर पर था.
10 अप्रैल सोमवार को कंपनी का शेयर 2324.60 रुपये प्रति शेयर पर आ चुका है.
इसका मतलब है कि इस साल कंपनी के शेयर में 223.6 रुपये प्रति शेयर की गिरावट आ चुकी है.
अगर इसे फीसदी में देखें तो कंपनी के शेयर में करीब 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है.