Indian Telly Awards: क्या अनुपमा और अनुज हैं टीवी के बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल? ये 3 जोड़ियां भी हुईं नॉमिनेशन में शामिल

Indian Telly Awards and Content Hub 2023: फिल्म की तरह टीवी की दुनिया में भी सीरियल की कहानी हीरो और हिरोइन के इर्द-गिर्द घूमती है. टीवी सीरियल के कपल को सिर्फ भारत में ही नहीं एशिया के कई देशों में पसंद किया जाता है. इंडोनेशिया जैसे देश में भी इंडियन टीवी सीरियल बड़ी दिलचस्पी के साथ देखे जाते हैं. 25 अप्रैल 2023 को होने वाले इंडियन टेली अवार्ड्स में भी बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल के लिए 4 जोड़ियों को नॉमिनेट किया गया है. आइये एक नजर डालते हैं टीवी की मशहूर जोड़ियों पर,
सोनी सब टीवी के सीरियल हीरो गायब मोड़ ऑन से अभिषेक निगम और येशा रुघानी की जोड़ी को बेस्ट जोड़ी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. अभिषेक इस सीरियल में वीर का किरदार निभा रहे थे, तो येशा हीरो-गायब मोड ऑन में जारा का किरदार निभा रही थी. ये शो एक फैंटसी फिक्शन था.