India’s Best Dancer 3: सोशल मीडिया पर डांस रील बनाना आया काम, चमक गई शिवांशु सोनी की किस्मत
India's Best Dancer 3: Making a dance reel on social media worked, Shivanshu Soni's luck shines
Tue, 11 Apr 2023
| 
India’s Best Dancer Season 3 Audition: सोनी टीवी का मशहूर डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3’ टीवी पर शुरू हो चुका है. शो के ऑडिशन्स राउंड के दौरान देश के कई जाबाज डांसर जजों के सामने अपना परफॉर्म पेश करते हुए नजर आएं. कुछ डांसर्स ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों के साथ-साथ जजों का भी दिल जीत लिया. शो के पहले एपिसोड में शिवांशु सोनी के अपने टैलेंट से टेरेंस लुईस को प्रभावित किया.
जज टेरेंस लुईस ने शिवांशु से खुद डांस सीखने की इच्छा जताई है. दरअसल इंडिया बेस्ट डासंर 3 के ऑडिशन्स के दौरान मध्य प्रदेश के शिवांशु सोनी ने स्टेज पर अपना डांस परफॉर्मेंस पेश किया. शिवांशु का डांस देखने के बाद शो के जज टेरेंस लुईस ने कहा कि वो खुद शिवांशु से डांस सीखने के लिए एक्साइटेड हैं.