India’s Best Dancer 3: अब 12 नहीं ट्रॉफी के लिए टकराएंगे 13 कंटेस्टेंट्स, पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक ये डांसर्स हैं शामिल

India ‘s Best Dancer 3 Top 13 Contestants: सोनी टीवी के मशहूर डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 3 छोटे पर्दे पर जमकर सूर्खियां बटोर रहा है. शानदार ऑडिशन्स और बैक टू बैक आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस देखने के बाद शो के जजों ने आईबीडी के टॉप 13 कंटेस्टेंट्सका चुनाव कर लिया है. जल्द ही शो के ग्रैंड प्रीमियर का आगाज होगा.
दरअसल इंडियाज बेस्ट डांसर 3 के ऑडिशन्स में शो के जज सोनाली बेंद्रे, टेरेंस लुईस और गीता कपूर को कुल 12 कंटेस्टेंट्स को सेलेक्ट करना था. लेकिन कंटेस्टेंट्स की लाजवाब परफॉर्मेंस देखने के बाद जज अपना फैसला बदलने पर मजबूर हो गए. शो में शामिल डांसर्स का टैलेंट देखने के बाद सभी जजों ने 12 की बजाए 13 कंटेस्टेंट्स के नाम पर मुहर लगा दी है. जल्द ही सभी कंटेस्टेंट्स की उनके कोरियोग्राफर के साथ जोड़ी बना दी जाएगी.