India’s Best Dancer 3: जब फिल्म नहीं चलती तो डिप्रेशन में चले जाते हैं, लेकिन वहां से बाहर आना असली चैलेन्ज है- रेमो डिसूजा
May 2, 2023, 08:02 IST
| 
India’s Best Dancer 3 Grand Premiere: सोनी टीवी के डांसिंग रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 3 में रेमो डिसूजा बतौर मेहमान जज शामिल हुए थे. रेमो की मौजूदगी में शो में शामिल टॉप 13 कंटेस्टेंट्स ने अपने कोरियोग्राफर के साथ धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस जजों के सामने पेश किए. इन परफॉर्मेंस में से एक था अक्षय पाल का.
अक्षय पाल इससे पहले भी रियलिटी शो का हिस्सा रहे हैं लेकिन अपने नए काम में सफलता हासिल न होने की वजह से अक्षय फिर एक बार अपना नसीब आजमाने रियलिटी शो में शामिल हुए हैं. अक्षय की आपबीती सुनने के बाद रेमो डिसूजा ने अक्षय से कहा कि मुझे पता था, आप पहले भी आए थे, अपने अपना काम शुरू किया था लेकिन धीरे धीरे वो चला गया.