112 मुद्दों पर सहमति-चीन पर कूटनीतिक जीत, G20 में भारत की रहीं ये उपलब्धियां

नई दिल्ली में जारी जी 20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है. सम्मेलन के पहले ही दिन भारत के हाथ कई उपलब्धियां लगीं. शिखर सम्मेलन में 112 मुद्दों पर सहमति बनी. G20 के नई दिल्ली घोषणापत्र पर सर्वसम्मति से दिल्ली में इतिहास रचा गया. इस घोषणापत्र पर सर्वसम्मति से मुहर के साथ ही जी-20 में भारत की कामयाबी का बड़ा अध्याय जुड़ गया. यह घोषणापत्र आज जारी होगा. भारत में हो रहा ये सम्मेलन अब तक का सबसे सार्थक G20 सम्मेलन है. एक और जहां अफ्रीका को चीन के चंगुल से छुड़ाने में मदद मिली, वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर भी भारत सहमति बनाने में कामयाब रहा.
112 मुद्दों पर बनी है सहमति
जी 20 शिखर सम्मेलन के पहले ही दिन नई दिल्ली घोषणापत्र को लेकर सहमति बनी. इसमें कुल 112 मुद्दों पर सहमति बनी है, जो अब तक का सबसे विस्तृत और व्यापक घोषणा पत्र बताया जाता है. पिछले सम्मेलनों की तुलना में भारत में परिणामों और संलग्न दस्तावेजों की संख्या कई गुना बढ़ गई. G20 का साझा घोषणापत्र 37 पेज का है. इसमें कुल 83 पैराग्राफ हैं. इसे ही ‘नई दिल्ली डिक्लेरेशन’ कहा गया है.