home page

36 साल सर्विस के बाद भारतीय नौसेना से रिटायर हुआ INS मगर, जानें Navy के मुख्य वाटर क्राफ्ट कौन से हैं?

 | 
36 साल सर्विस के बाद भारतीय नौसेना से रिटायर हुआ INS मगर, जानें Navy के मुख्य वाटर क्राफ्ट कौन से हैं?


Current Affairs Tips: बैंक, एसएससी, पुलिस और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स और General Knowledge सेक्शन में भारतीय सेना से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे INS Magar के बारे में, जो 36 साल की शानदार सेवा के बाद इंडियन नेवी से रिटायर हो गया है. यह नेवी का सबसे पुराना लैंडिंग पोत था. इसकी लंबाई 120 मीटर तथा चौड़ाई 17.5 मीटर है.


परंपरा के मुताबिक INS मगर को रिटायर करने के लिए नेवी ने एक समारोह का आयोजन किया. नेवी बेस में यह आयोजन किया गया. कमांडर हेमंत वी सालुंखे की पर्यवेक्षण में इसे रिटायर किया गया. इस मौके पर वर्तमान, पूर्व ऑफिसर्स के सम्मान में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया. सभी ने INS मगर से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया. सबकी अपनी यादें थीं.