home page

IPL 2023: RCB को हराने वाली 38 गेंदें, 19 से बैटिंग में नुकसान, 19 ने बॉलिंग में किया काम तमाम

IPL 2023: 38 balls to defeat RCB, loss in batting from 19, 19 did all the work in bowling
 | 
IPL 2023: 38 balls to defeat RCB, loss in batting from 19, 19 did all the work in bowling


नई दिल्लीः ये पहला मौका नहीं था, जब बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुछ ऐसा हैरतअंगेज नजारा दिखा. सिर्फ हैरतअंगेज ही नहीं, बल्कि रोमांचित करने वाला प्रदर्शन, जहां फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को निराशा मिली. आईपीएल के पिछले 15 साल के इतिहास में ऐसा कई बार हुआ. ऐसी लगभग हर हार का हिस्सा विराट कोहली रहे. सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी टीम की हार का हिस्सा थे. सिर्फ हिस्सा ही नहीं, बल्कि कहा जा सकता है कि वजह भी बने.


सोमवार की रात एक बार फिर चिन्नास्वामी में जमकर रन बरसे. बैंगलोर ने पहले बैटिंग की और 212 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. हालांकि, चिन्नास्वामी स्टेडियम कभी-भी गेंदबाजों के लिए अच्छा नहीं रहा. ऐसे में 212 का स्कोर भी सुरक्षित नहीं था और ये सही साबित भी हुआ. बैंगलोर की इस हार के लिए पहली नजर में उसकी गेंदबाजी दोषी नजर आती है, जो हमेशा से इस फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी परेशानी रही है.


ये भी पढ़ेंः RCB vs LSG: आखिरी गेंद पर आखिरी बल्लेबाज ने लखनऊ को जिताया, 212 रन बनाकर भी हारा बैंगलोर

कोहली का 19 गेंदों का नुकसान
फिर अगर बारीकी से देखते हैं तो नजर उन 38 गेंदों पर पड़ती है, जो काफी हद तक निर्णायक साबित हुई. उनमें से 19 गेंदें बैंगलोर की बैटिंग के दौरान आईं और यहां जिम्मेदार साबित हुए विराट कोहली. कोहली ने इस मैच में 61 रनों की दमदार पारी खेली, ऐसे में कोहली पर सवाल खड़ा करना हैरान कर सकता है लेकिन ये सवाल जायज हैं. असल में इसकी वजह उनकी बैटिंग का तरीका है.