home page

IPL 2023: बल्लेबाज क्रीज से बाहर, हर्षल पटेल ने विकेट उड़ाए, फिर भी क्यों रन आउट नहीं हुए रवि बिश्नोई

IPL 2023: Batsman out of crease, Harshal Patel took wickets, yet why Ravi Bishnoi was not run out
 | 
IPL 2023: Batsman out of crease, Harshal Patel took wickets, yet why Ravi Bishnoi was not run out


बेंगलुरू: आईपीएल-2023 में सोमवार को एक और रोमांचक मुकाबला खेला गया. फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से था. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में लखनऊ ने एक विकेट से जीत हासिल कर ली. आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर लखनऊ के बल्लेबाज रवि बिश्नोई को हर्षल पटेल ने रन आउट कर ही दिया था लेकिन फिर भी वह बच गए.


19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हर्षल ने बिश्नोई को मांकड यानी दूसरे छोर पर रन आउट करने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं रहे क्योंकि स्टंप पर गेंद नहीं मार सके. पटेल आगे निकल गए थे और बिश्नोई भी क्रीज से बाहर थे. ऐसे में पटेल ने दूर से थ्रो मारी जो स्टंप पर लग गई और तब बिश्नोई बाहर ही थे. लेकिन फिर भी वह आउट नहीं हुए.


ये भी पढ़ें- IPL 2023, Ayush Badoni: एक गेंद पर तमाशा, छक्का जड़ आयुष बडोनी ने पकड़ा माथा,मैदान से जाना पड़ा बाहर

बिश्नोई क्यों नहीं हुए रन आउट?
अब सभी के मन में सवाल ये है कि जब पटेल ने गेंद स्टंप पर मार दी थी और बिश्नोई भी क्रीज से बाहर थे तो वह रन आउट क्यों नहीं हुए. ये पूरी तरह से नियम के हिसाब से है. क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था एमसीसी के 38.3.1.2 निमय के तहत अगर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बल्लेबाज ने क्रीज छोड़ दी है वो भी तब जब गेंदबाज ने अपना एक्शन पूरा कर लिया हो यानी गेंदबाज गेंद फेंकने के रिलीज पॉइंट तक पहुंच गया हो तो गेंदबाज नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट नहीं कर सकता.

पटेल नॉ स्ट्राइकर छोर की क्रीज से आगे जा चुके थे और उन्होंने अपना एक्शन पूरा कर लिया था. इसके बाद थ्रो फेंक उन्होंने बिश्नोई को आउट करने की कोशिश की लेकिन वह सफल होकर भी असफल रह गए. इसी कारण बिश्नोई आउट होते हुए भी आउट नहीं हुए.