home page

IPL 2023: धर्मशाला में धुआं हुए गेंदबाज, जब गिरी 9 छक्के-5 चौकों की गाज, फिर भी न मिला ताज

 | 
IPL 2023: धर्मशाला में धुआं हुए गेंदबाज, जब गिरी 9 छक्के-5 चौकों की गाज, फिर भी न मिला ताज

नई दिल्लीः पंजाब किंग्स की पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद छक्के के लिए गई, लेकिन इसने पंजाब के फैंस को ज्यादा खुश नहीं किया. खुशी मिली कुछ ही सेकेंड बाद, जब स्टेडियम के स्पीकर पर नो-बॉल का साइरन बज पड़ा. इससे पहले पंजाब के सामने सिर्फ 2 गेंदों में 17 रन का असंभव लक्ष्य था लेकिन अब एक फ्री-हिट समेत 3 गेंदों में 16 रन. ये हो सकता था और इसके लिए मौजूद थे विस्फोटक बल्लेबाज लियम लिविंगस्टन, जिन्होंने पंजाब को यहां तक पहुंचाया था.


धर्मशाला के एचपीसीए मैदान में पहली बार आईपीएल 2023 सीजन का कोई मैच खेला गया और इस मैच ने भले ही एक टीम को निराश किया लेकिन दर्शकों के लिए मनोरंजन की कोई कमी नहीं थी. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 213 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में पंजाब की पारी शुरू से मुश्किलों में फंसी थी और इसे वहां से बाहर निकाला लिविंगस्टन ने.